Friday, August 29, 2025

युवक को गोली मारकर भाग रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना जहानागंज
युवक को गोली मारकर भाग रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

आज दिनांक 23.08.2021 को शाम लगभग 04.15 बजे मो0 मुमताज अहमद पुत्र बिसमिल्लाह निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उर्म 32 वर्ष अपनी कार स्विट डिजायर के साथ जहानागंज पेट्रोल पंप के पास स्थित साई ढाबा पर रुके थे कि बाइक सवार एक बदमाश आया और स्विट डिजायर में बैठे मो0 मुमताज पर कट्टे से फायर कर मौके से भाग गया। गोली मो0 मुमताज के दाहिने हाथ व गर्दन पर लगी। घायल मुमताज को ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* द्वारा बदमाश की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गए।
जिसके क्रम में जनपद आजमगढ़ के समस्त सीमाओं को सील कर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही है थी इसी दौरान लंगड़ा बाबा से भूजही नहर वाली रोड़ पर थाना प्रभारी निरीक्षक जहानागंज मय फोर्स द्वारा चैकिंग की जा रही है तभी एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल को पीछे की ओर मोड़ कर भागना चाहा कि मोटरसाईकिल सहित बदमाश गिर गया तथा पुलिस टीम को लक्ष्य बनाते हुए फायर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जहानागंज द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव किया गया। तत्पश्चात प्र.नि. जहानागंज द्वारा अपने पिस्टल से आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें गोली बदमाश के बाए पैर मे लगी और बदमाश घायल हो गया। बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद जलील निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष बताया तथा मो0 मुमताज के ऊपर गोली चलाना स्वीकार किया ।
बदमाश को तत्काल ईलाज हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भर्ती करवाया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
मोहम्मद सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद जलील निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष
बरामदगी
1. एक अदद 315 बोर तमंचा, एक अदद जिन्दा करातूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
2. एक प्लेटिना मोटरसाईकिल
3. एक पिट्टू बेग तथा पिट्टू बेग में एक अदद बड़ा चाकू
*पंजीकृत अभियोग*
1. म0अ0सं0-182/2021 धारा 307 भादवि थाना जहानागंज
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. थाना प्रभारी निरीक्षक जहानागंज मय फोर्स

UP 18 NEWS से राहुल कुमार की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir