आगामी विधानसभा चुनाव 2022 और आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत मंगलवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने लक्सा थाने पर सुरक्षाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।डीसीपी काशी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी ने निर्देश देते हुए कहा कि हिस्ट्रीशीटर की निगरानी की जाए। कहीं भी राजनीतिक बैनर पोस्टर आदि नहीं लगा हो। कमिश्नरेट वाराणसी में धारा 144 सीआरपीसी का आदेश लागू है 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक।साथ एकत्र न हों।
चुनाव के दृष्टिगत लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही की जाए। मतदान स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया जाए। आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन हो। सभी कर्मियों को बल्नरेविल व क्रिटिकल बूथों केन्द्रों व पॉकेट्स के बारे में अवगत कराया गया।
मतदान केन्द्र के आस-पास के लोगों का वाट्सअप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए गए। फ्वाइंग स्क्वाड व स्टैटिक सर्विलांस टीम के सदस्यों को वीडियोग्राफी कर कार्यवाही के निर्देश दिए। महिलाओं की चेकिंग महिलाकर्मी द्वारा की जाए। बिना अनुमति के कोई चुनावी कार्यक्रम सम्पन्न नहीं होगा।
चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर धारा 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही केनिर्देश दिए गए। यह कार्यवाही गुणात्मक की जाए। वोटर को डराने / धमकाने वालों को चिन्हित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।