जापानी तकनीकी के कोबेल्को मशीन के शोरूम का हुआ उद्घाटन
रोहनिया -नरउर स्थित सनइंफ्रा के सहयोग से गुरुवार को जापानी कंस्ट्रक्शन मशीनरी निर्माता कोबेल्को कंपनी के अधिकृत डीलर ऑफिस का मुख्य अतिथि सीईओ एवं एमडीसी कोजी नाकागावा एवं विशिष्ट अतिथि इंजीनियर नेशनल हेड, अश्विनी शर्मा जीएम एवं डीलर एमडी संतोष कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन किया गया। इस दौरान कोबेल्को कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास अवस्थी एवं प्रदीप पांडे ने बताया कि इस ऑफिस में सेल्स सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा उपलब्ध है। कोबेल्को मशीन जापानी नई तकनीकी के साथ कम डीजल की खपत के कारण अपनी अच्छी छवि बनाई है जिसका फायदा ग्राहक को पूरा मिल रहा है। यह अपना नई कई मॉडल सफलतापूर्वक भारत में लांच किया है।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट