Sunday, September 7, 2025

जाल्हूपुर में मुकुट पूजन के साथ रामलीला महोत्सव का आगाज़

जाल्हूपुर में मुकुट पूजन के साथ रामलीला महोत्सव का आगाज़

चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के जाल्हूपुर टूड़ी नगर की प्राचीन श्रीरामलीला का शुभारंभ शनिवार को मुकुट पूजन के साथ हुआ। पूर्वाह्न में संत रामरमी सरकार आश्रम परिसर में पीठाधीश्वर आनन्द सरकार की अध्यक्षता में कर्मकांडीय ब्राह्मणों ने वेदमंत्रों के पवित्र उच्चारण के बीच पात्रों का मुकुट पूजन किया। इसके साथ ही रावण जन्म की लीला का मंचन प्रारंभ हुआ।

शाम को रावण जन्म के मंचन के दौरान धरती-आसमान गूंज उठा और देवताओं द्वारा उसे अमरत्व का वरदान दिए जाने का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही देवताओं ने भगवान विष्णु से अवतार लेने की प्रार्थना की। तत्पश्चात कच्चा बाबा मंदिर परिसर स्थित तालाब में क्षीरसागर की झांकी सजाई गई, जहां भगवान विष्णु ने श्रीराम के रूप में अवतार लेने का भरोसा दिया

रामलीला में भावविभोर दर्शक भक्ति रस में डूबकर कीर्तन करने लगे। अंत में आरती के साथ प्रथम दिवस की लीला का समापन हुआ।

इस अवसर पर रामायणी दल के आचार्य सिंकू गुरु, गणेश दत्त पाठक, ब्रह्मदेव पाण्डेय, श्याम कार्तिक मिश्रा, विनोद सिंह गुड्डू, सुमित पाण्डेय, पंकज सिंह, टुनटुन सिंह सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir