भगवान अवधूत राम पीजी कालेज अनपरा द्वारा सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ उद्घाटन
भगवान अवधूत राम पीजी कॉलेज अनपरा द्वारा सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीकांत राय व कालेज की प्राचार्य डॉ नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान बाबा अवधूत राम की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया गया,
सोनभद्र
भगवान अवधुत राम पी० जी० कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अनपरा श्री कान्त राय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती एवं पूज्य बाबा अवधूत राम भगवान के प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया।
इस सप्त दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस के अवसर पर गांव में साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए NSS प्रशिक्षुओं द्वारा जागरूकता रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉक्टर सुभाष चौहान तथा राजेंश यादव के नेतृत्व में निकाला गया। तथा इस अवसर पर नुक्कड नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का सफल प्रयास प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अनपरा श्रीकांत राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि मध पान निषेद कर समाज को बचाया जा सकता है । अपने आभार ज्ञापन में यहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि साफ सफाई एवं स्वच्छता से देश स्वच्छ एवं खुशहाल होगा।
तथा इस अवसर पर डां० राजेश सिंह परिहार , डां० प्रीति ,डां० प्रवीण पांडेय , डां० वंदना, डां० कुष्मांडा , वीरेश सिंह, इंद्र बहादुर, धनेश गुप्ता, श्रीमती नीलिमा आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla