वाराणसी चिरईगांव.! ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। इस आयोजन का उद्देश्य संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों में राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना को प्रबल करना था।
प्रभातफेरी के बाद ब्लॉक सभागार में संविधान पर आधारित क्विज और संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानपुर की कक्षा 8 की छात्रा नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय ऊकथी के प्रियांशु और तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्थराकला की शालिनी सिंह को मिला।
वहीं, संभाषण प्रतियोगिता में भी नंदिनी ने बाज़ी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सुहानी गुप्ता (पूरनपट्टी) और तृतीय स्थान निरंजन (उच्च प्राथमिक विद्यालय जाल्हूपुर) को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में खण्ड विकास अधिकारी श्री वीरेंद्र नारायण द्विवेदी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह द्वारा विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
- इस अवसर पर सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, वर्तमान एआरपी श्रीनिवास सिंह,वरुण चतुर्वेदी निवर्तमान एआरपी समेत ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न सिर्फ संविधान के प्रति छात्रों की समझ को गहरा किया, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा को भी एक मंच प्रदान किया।