वाराणसी/दिनांक 12 जुलाई, 2021(सू0वि0)
*नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आज वाराणसी में, आराजीलाइन विकास खंड पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे*
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग मंत्री आशुतोष टंडन “गोपाल जी” आज सोमवार को लखनऊ से प्रस्थान कर रात्रि 9:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। तत्पश्चात मंत्री आशुतोष टंडन 13 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10:30 बजे आराजीलाइन विकास खंड पहुंचेंगे और वहां पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 13:30 से 15:30 बजे तक का समय उनका आरक्षित है। तत्पश्चात 15:30 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।