ऊंचडीह की प्रधान ने पद एवं गोपनीयता का लिया शपथ
शपथ लेने के बाद ग्राम पंचायत सदस्यों ने एकजुट होकर गांव के विकास में सहयोग का किया शंखनाद
सोनभद्र। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो के वर्चुअल शपथग्रहण कार्यक्रम के क्रम में आज मंगलवार को सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंचडीह के प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान अर्चना त्रिपाठी एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके पद एवं गोपनियता की शपथ सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार श्रीवास्तव की मुख्य उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर भाजपा नेता चन्द्र कान्त पाण्डेय, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य कमलेश, समाज सेवी दीनदयाल सिंह, स्वास्थ्य विभाग की आशा विन्दू देवी एवं अनीता,आँगनबाड़ी निर्मला सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, जानकी पाण्डेय, प्रधान पति एवं भाजपा नेता अनुपम त्रिपाठी, योगेश त्रिपाठी, निमिषा त्रिपाठी, मानवेन्दर त्रिपाठी, प्रिन्सी समेत दर्जनों लोग प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साक्षी रहे। संचालन राकेश कुमार त्रिपाठी उर्फ शिशु तिवारी ने किया। शपथग्रहण कार्यक्रम में सभी सदस्यों को ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ द्वारा अभिनन्दन किया। इसी के साथ सभी लोगों द्वारा एकजुट होकर गाँव मे अच्छा काम करने का शंखनाद भी किया गया।