Friday, August 29, 2025

कालेज के बच्चों सहित ग्रामीणों ने निकाला तिरंगा यात्रा

कालेज के बच्चों सहित ग्रामीणों ने निकाला तिरंगा यात्रा

 

भारत माता की नारों से गूँज उठा पुरा क्षेत्र

 

सक्तेशगढ़

विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के तेंदुआ कला में राजेन्द्र सिंह पटेल (टोपी) के नेतृत्व में स्कुल के बच्चे एवं ग्रामीण सहित सैकड़ों की संख्या में अपने हाथ में तिरंगा लिए जोस जुनून के साथ भारत माता की जय ,15 अगस्त अमर रहे की जय कारा से गूँज उठा पुरा क्षेत्र l

इस अभियान के अंतर्गत 13 तारीख से 15 अगस्त तक पूरे देश के हर घर तिरंगा फहराया जानाँ है l

जिससे यह एक अनोखा अवसर है जब हम सभी अपने देश के प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रदर्शित कर सकते हैं तो देश के लिए मर मिटने को भी तैयार है l

इस अभियान के माध्यम से अपने देश को आजाद कराने में अपनी जान देकर आज़ादी दिलाई है उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l

तथा भारत के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपरी पट्टी में केशरिया रंग है ओ अपने देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है बीच में सफेद पट्टी धर्म के साथ सांति और सत्य का प्रतीक है l

तथा निचली हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि, भूमि की पवित्रता को दर्शाती है l

इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी, अमर सिंह, विनोद प्रजापति संजय कुमार गुप्ता, गुलाब चंद सरोज, विनय कुमार पटेल आदि लोग रहे l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir