चौबेपुर/वाराणसी। क्षेत्र के नरायनपुर गांव में रविवार शाम भाजपा की जन चौपाल में केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू, का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे देश में विकास की धारा प्रवाहित की। गांवों का विकास व हर नागरिक का सम्मान हमारी प्राथमिकता में है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने चौपाल में आए लोगो की फरियाद सुनी तथा अपने लिए आशीवीद मांगा। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह, अजय सिंह, कोटू सिंह, विठ्ठल सिंह, मोहन चौबे, शिव बच्चन चौहान, कमलेश मौर्या, खेलन पाल, अवनीश पाठक, महेन्द्र चौहान, आनन्द प्रकाश चौबे, दिनेश दुबे, राम आश्रय चौहान संग लोग मौजूद थे।