चन्दौली ब्यूरो / सैय्यदराजा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैयदराजा रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए ले जा रहे दो बैग तस्करी के शराब को स्टेशन एरिया के झाड़ियों में छुपाकर रखें होने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल रेसुब मानसनगर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार साथ स्टाफ के मौके पर पहुंचे
जहां सर्च के दौरान सैयदराजा रेलवे स्टेशन के पूर्व OHE पोल नं. 1006 के पास डाउन लूप लाइन के बगल में झाड़ियों के बीच लावारिस हालत में दो झोले में रखा कुल 167 टेट्रा पैक 8PM विदेशी एवं 16 टेट्रा पैक लेमन ब्लू देशी शराब कूल अनुमानित कीमत रु.19490/-बरामद हुआ।
बरामद शराब से संबंधित व्यक्तियों की स्टेशन एरिया में खोजबीन एवं पूछताछ की गई किंतु कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया । बरामद शराब को उपस्थित गवाहों के समक्ष एक जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया और सूचना आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1, चंदौली श्री शरद कुमार को दी गई , जप्त सुदा सभी टेट्रा पैक शराब को मय कागजात मानसनगर पोस्ट लाया गया, इसी दौरान आबकारी निरीक्षक उपरोक्त भी अपने स्टाफ के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुए तथा बरामद शराब का निरीक्षण एवं मिलान किए, बाद जप्तसुदा शराब के सभी टेट्रा पैक को एक लिखित सुपुर्दगीनामा के साथ मय जप्ती सूची अग्रिम कार्रवाई हेतु समक्ष गवाहान सुपुर्द कर दिया गया।
