*ग्राम समाधान दिवस का पगिया में हुआ आयोजन।*
*ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने खोला शिकायतों का पिटारा*
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
सोनभद्र जिलाधिकारी सोनभद्र की शानदार पहल पर सोमवार को कर्मा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पगिया में ग्रामसभा धान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कर्मा खंड विकास अधिकारी रवि कुमार 10:30 बजे पंचायत भवन पर पहुंचे वहां पहले से कोई इंतजाम नहीं रहा ग्रामीणों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी नहीं कोई बैनर लगे थे लोग अपनी अपनी फरियाद लेकर बाहर ही खड़े रहे।और सबसे बड़ी बात कि ग्राम समाधान दिवस में ग्राम प्रधान पगिया भी नही पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सरताज अहमद खान ने लोगों की समस्याओं से विकास खंड अधिकारी को अवगत कराया जिसमें मुख्य रुप से साफ-सफाई को लेकर बात रखी गई वहीं कुछ ग्रामीणों ने शौचालय न मिलने की बात बताई तो कुछ लोगों ने आधा अधूरा सामान मिलने की शिकायत की जिससे शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है वार्ड मेंबर श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि जबसे प्रधानी का चुनाव हुआ आज तक कभी कोई खुली बैठक नहीं हुई जिससे गांव का विकास पुरी तरह रुका हुआ है टूटी फूटी नालियो का पानी रोड से बह रहा है लोगों को आने जाने में काफी समस्याएं हो रही है मनमानी तरीके से प्रधान द्वारा कार्य कराया जा रहा है साथ ही कोई ग्राम विकास अधिकारी की पगिया में तैनाती नहीं होने से ग्रामीणों को बच्चों की स्कॉलरशिप फार्म भरने के लिए आय जाति निवास बनवाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जबकि ग्राम विकास अधिकारी के पद पर स्मिता देवी का चयन हो चुका है इसके बाद भी वह चार्ज नहीं ले रही हैं वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान आधा अधूरा पड़ा हुआ है आज भी पगिया का सामुदायिक शौचालय मुंह चिढ़ा रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जो कई सालों से बन रहा है जिसकी वजह से लोग गंदगी रोड और रास्तों पर कर रहे हैं ग्रामीणों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा प्रधान मंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम होने के बाद भी धन न मिलने की बात भी विकास खंड अधिकारी को अवगत कराया ।इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल आशीष कुमार पाठक, ग्राम विकास अधिकारी स्मिता यादव, आशा शबाना खातून, माफिया खातून, एनम बेचनी देवी आगनबाडी कुसुम देवी, सफाई कर्मी बसंतलाल, पंचायत मित्र दयाशंकर मौर्य, स्वास्थ्य विभाग कर्मा से स्वाति पटेल,आदि उपस्थित रहे।