Friday, August 29, 2025

जरूरत मंद लोगो को बांटी सामग्री।

जरूरत मंद लोगो को बांटी सामग्री।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

 

म्योरपुर पुलिस कम्युनिटिंग के तहत रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने थाना परिसर में क्षेत्र के दर्जनों महिला पुरुष जरूरतमंद लोगो को सामग्री वितरण किया।आवश्यक एव जरूरत की सामग्री पाकर गरीब जरूरत मंद लोगो के चेहरे खिल उठे।पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा बारी बारी से टार्च ,सिलाई मशीन,नेट,बॉलीबॉल ,छाता सहित अन्य सामग्री 75 लोगो को वितरित किया गया।सामग्री वितरित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशाअनुरूप पुलिस कम्युनिटिंग के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को सामग्री इसलिए दिया जा रहा है कि गरीब लोग हुनर तो रखते है लेकिन गरीबी के कारण सामग्री के अभाव में अपनी कला प्रदर्शित नही कर पाते।सामग्री से लोग घर बैठे काम करके आत्मनिर्भर बन सकते है।पूर्व में भी पुलिस द्वारा जरूरत मंद लोगो को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जा चुका है और देखा गया कि लोग उसका उपयोग करके अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर रहे है इस दौरान थाना प्रभारी अश्वनी कुमार त्रिपाठी,एसआई ओमप्रकाश सिंह,लीलासी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष,तेरसू राम यादव इत्यादि मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir