Friday, August 29, 2025

पांच ड्राइवर के विरुद्ध हुई कार्यवाही

पांच ड्राइवर के विरुद्ध हुई कार्यवाही

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू मंडल आरपीएफ यार्ड पोस्ट उप निरीक्षक जे आर यादव हमराही स्टाफ दौरान गस्त डाउन रिसीविंग यार्ड पोस्ट आरएमएस रेस्ट हाउसके पास , भूपौली -रेलवे माल गोदाम रोड, पर अनाधिकृत रूप से रोड जाम करने तथा रेलवे सुरक्षा बल के निर्देश ना मान ने के कारण पांच टेंपो सवारी गाड़ी के ड्राइवरो के विरुद्ध जिनके नाम /पता निम्न हैं।
(1)सुदर्शन यादव उम्र 40 वर्ष पिता- धर्मराज यादव साकिन- कैलावर ,थाना बलुआ, जिला चंदौली
(2) मुदार्शन यादव, उम्र 50 वर्ष ,पिता मोहन यादव शाकिन परशुरामपुर,थाना अली नगर, जिला चंदौली .
(3) प्रेम नारायण सिंह उम्र 50 वर्ष ,पिता स्वर्गीय ललन सिंह साकिन महुआरी थाना बलुआ जिला चंदौली
(4) मुकेश चौबे उम्र 32 वर्ष पिता राम शकल चौबे साकिन कुराहना ,थाना अली नगर जिला चंदौली,
(5)ओम प्रकाश पाल उम्र 46 वर्ष पिता स्वर्गीय राम जीतपाल ,साकिन -पांडेपुर वाराणसी ,थाना -कैंट जिला वाराणसी के विरुद्ध आरपीएफ यार्ड पोस्ट डीडीयू में मुकदमा अपराध संख्या 75/2021 से 79/ 2021 दिनांक 25. 8 .20 21 अंडर सेक्शन 159 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

कानूनी कार्रवाई पूरा कर सभी
अभियुक्तों को माननीय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी डीडीयू के समक्ष पेशी की गई। माननीय न्यायालय द्वारा ₹2000 जुर्माना किया गया।

UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir