आज दिनांक 18 दिसंबर 2022 शाम 6:00 बजे ग्राम सभा रमसीपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्य महिला ग्राम संगठन रमसीपुर काशी विद्यापीठ
ब्लाक वाराणसी के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च का मुख्य कार्यभार आजीविका सखी को दिया गया था जिनके साथ ग्राम सभा रमसीपुर की समूह सखी अनीता देवी, लक्ष्य महिला ग्राम संगठन रमसीपुर की अध्यक्ष देवी पटेल व कोषाध्यक्ष साधना पटेल और रमसीपुर ग्राम सभा में चल रहे अन्य 12 समूह के पदाधिकारी व सदस्या भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ली। महिलाओं के इस संघर्ष को देखते हुए गांव की अन्य महिलाएं भी इनके साथ शामिल हो गई और नारी सशक्तिकरण को लेकर लोगों को जागरूक भी की। सरकार से भी महिलाओं की सुरक्षा व विकास के लिए मांग किया गया। महिलाओं के हौसले को यकीन में बदलने के लिए मदर एनजीओ के पदाधिकारी अध्यक्ष अतुल कुमार पटेल उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह सचिव सुरेंद्र कुमार व कोषाध्यक्ष शुभम वर्मा भी इस मार्च में शामिल रहे।
Up 18 news से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट