वाराणसी के चेतसिंह किले के सामने गंगा उस पार नाव डूबी
नाविक का नाम शनि निषाद बताया जा रहा है
प्रभु घाट के सामने बीच गंगा में हुआ हादसा
नाव पलटने की घटना 7 लोग डूबे
जिसमें 2 लोगों को बचाया गया
पांच की तलाश अभी जारी
मामला प्रभु घाट के सामने बीच गंगा की
मृतकों में क्रमश-अनस, संजय, सनी व इस्लामुद्दीन शामिल है ।जबकि केशव व पवन को बचा लिया गया।इस्लामुद्दीन, सनी व अनस का शव बरामद
नाव में डूबे हुए लोगों में से बचे हुए लोगों ने बताया कि वह फिरोजाबाद के रहने वाले हैं।