रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने पांच वांछित अभियुक्त को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्ता
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोक नाथ मौर्या पुत्र रामजतन सिंह निवासी घुवास कलाँ थाना राबर्टसगंज ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में कहा कि अज्ञात चोरो द्वारा घर के पीछे से दरवाजा तोड़कर बक्सा ले गए। बक्शा मे जेवरात करधनी चॉदी,5 लर चॉदी की सिकड़ी, सोने की सिकड़ी, सोनी की दो अंगूठी , पायल 2 पीस, विछुआ 4 पीस व नगदी 12000 रू0 व साड़ी कपड़ा व अन्य सामान की चोरी हो गई। इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरी घटना ओमप्रकाश पुत्र ददन सिंह निवासी सिरपालपुर पोस्ट अक्छोर थाना रा0 गंज सोनभद्र ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे छत पर लगे दरवाजे का कुण्डी खोलकर घर मे घुसकर चांदी की पायल 18 पीस,सोने का झुमका 1 पीस,सोने की अंगुठी 1 पीस,सोने का मंगलसूत्र 1 पीस,सोने का नथूनी/कील 12 पीस, चॉदी की कमरबन्द 1 पीस,सोने का सिकड़ी/चैन 20 ग्राम 1 पीस,सोने का ज्यूतिया 3 पीस,मीनी सैंमसंग मोबाईल कुल कीमत 27,800 रूपये व 20,000 रू0 नगद चोरी कर लिया। इस सम्बन्ध मे मु0 थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु यशवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में शनिवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर बरकरा मोड़ घोरावल-राबर्ट्सगंज मार्ग पर उक्त घटना में संलिप्त पांच वांछित अभियुक्त गण को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। विभिन्न धाराओं मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी/बरामदगी में
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक घोरावल-राबर्ट्सगंज मार्ग पर थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार अभियुक्त गण अभिषेक कुमार उर्फ मोनू सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी मेहुडी थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 28 वर्ष
अशोक बियार पुत्र स्व0 बन्धू निवासी बरकरा थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 24 वर्ष
अवधेश पुत्र प्रेम पासवान निवासी छपका ब्लाक के बगल मे थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 24 वर्ष
रवि कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ब्रह्मनगर पांचवी गली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 30 वर्ष
बल्ली सोनकर पुत्र नारायन सोनकर निवासी वार्ड नं0 3 विजयगढ पोखरा सोनकर बस्ती थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र 30 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 श्रीकान्त राय प्रभारी चौकी नई बाजार थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
. उ0नि0 श्री संजीव कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र
उ0नि0 साहिद यादव थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र
हे0का0 शिवबदन यादव थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र
का0 हरिओम यादव थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र रहे।