Friday, August 29, 2025

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने परेड का किया निरीक्षण, सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने परेड का किया निरीक्षण, सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-

सोनभद्र (विनोद मिश्रा)
आज शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात क्वार्टर गार्ड की सलामी ली गयी तथा सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर स्टोर रुम, कार्यालय, बैरक, कैण्टिन, भोजनालय आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही आरक्षियों के लिये बन रहे भोजन के गुणवत्ता की जांच की गयी । इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी की गयी तथा उक्त के निस्तारण एवं रिक्रूट आरक्षियों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir