95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संग मिलकर बाटा हर घर तिरंगा झंडा
आज दिनांक 12/08/2022 आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत श्री सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली के मार्गदर्शन में श्री अनिल कुमार बॄक्ष, कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर श्री कालिका सिंह के सहयोग से सिगरा के आसपास की कॉलोनियों में रैली निकालकर हर घर तिरंगा झंडा 3000 बांटे गये।
साथ ही साथ बहु बेटी संस्था की बहनों ने श्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में 95 बटालियन के तमाम अधिकारियों व जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया ।
श्री विनोद कुमार सिंह सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में डॉ मनोज कुमार तिवारी पहल संस्था के सहयोग से भट्टी चौरा माता मंदिर के बगल लोहता लहरतारा तिरंगा यात्रा निकालकर तिरंगा झंडा 1000 बांटे गये ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना, उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करना , लोगों के मन में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना तथा काशी वासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, गली, चौक , चौराहों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करना था।
इस रैली के दौरान श्री अनिल कुमार बृक्ष , कमांडेंट 95 बटालियन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर श्री कालिका सिंह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों संग मिलकर सिगरा चौराहा रथ यात्रा महमूरगंज रोड, विश्वनाथ मंदिर रोड और अन्य चौराहे पर दुकानदारों वाहन चालकों व आने जाने वाले राहगीरों को तिरंगा झंडा बांटा एवं सब को तिरंगे झंडे के महत्व के संबंध में जागरुक भी किया साथ ही तिरंगा झंडा अपने अपने घरों पर लहराने हेतु प्रेरित भी किया ।।
इस कार्यक्रम में श्री कृष्णा जायसवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नितिंद्र नाथ,श्री सुरेश कुमार मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी,श्री महेंद्र मिश्रा उप कमांडेंट, श्री अनुपम सिंह ,श्री हनुमान सिंह,श्री एस एम दीक्षित, श्री ज्ञान रंजन आदि सहायक कमांडेंट साथ में वाहिनी के तमाम अधिकारी व जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा श्री शिवानंद सिंह डायरेक्टर स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स एंड कंपनी, श्री विनय जैन चार्टेट अकाउंटेंट आदि लोगों ने भाग लिया।
संवाददाता आशीष मोदनवाल