Friday, August 29, 2025

थाना सिंधोरा पुलिस ने चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल तथा 1,120 रुपये नकद बरामद

थाना सिंधोरा पुलिस ने चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल तथा 1,120 रुपये नकद बरामद
वाराणसी/- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2023 धारा 380/457 भा0द0वि0 की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र विजयशंकर निवासी ग्राम भरतपुर थाना सिन्धोरा, वाराणसी तथा एक बाल अपचारी को आज दिनांक 23-05-2023 को मुखबिर की सूचना पर रूपचन्दपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि- “दिनांक 16.04.2023 की रात में मैं और मेरा साथी ग्राम बसन्तपुर में एक घर के अन्दर से मौका पाकर पैशन प्रो मोटरसाइकिल (वाहन नंबर UP 65 BR 7590) तथा पर्स में रखे 06 हजार रु0 व पहचान पत्र(आधार कार्ड, पैन कार्ड) चोरी किये थे। मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट व पहचान पत्र को रास्ते मे फेंक दिये थे। आज मोटरसाईकिल को आज बेचने के लिये निकले थे कि आप लोग पकड़ लिये”।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. राहुल कुमार पुत्र विजयशंकर निवासी ग्राम भरतपुर थाना सिन्धोरा, वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष
2. बाल अपचारी
*अभियुक्त राहुल कुमार का आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 238/2020 धारा 323/354ख/427/504/506 आईपीसी थाना चोलापुर, कमि0 वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
• एक अदद पैशन प्रो मोटरसाइकिल (वाहन नंबर UP 65 BR 7590),
• चोरी की 1,120 रुपये नकद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 आशीष श्रीवास्तव, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी
2. उ0नि0 मो0 परवेज, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी
3. हे0का0 अनिरुद्ध कुमार, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी
4. का0 संजय यादव, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी।

UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir