Friday, August 29, 2025

महिला ब्रतियो के सुरक्षा में आरपीएफ औऱ जीआरपी रहे मुस्तैद।

महिला ब्रतियो के सुरक्षा में आरपीएफ औऱ जीआरपी रहे मुस्तैद।

 

चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू, जिउतिया पर्व को ध्यान में रखते हुए,एच.एन. राम सहायक सुरक्षा आयुक्त पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मण्डल के निर्देशन में जिउतिया पर्व के अवसर पर डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ औऱ जीआरपी तैनात रहे,

 

उक्त सुरक्षा में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार और जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह अपने अधिकारियों एवं जवानों के साथ मुस्तैद रहे और फुट ओवर ब्रिज एवम प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित कर उनको गंतव्य को जाने में सहायता प्रदान करते रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir