अधर्म पर धर्म की हुई जीत राम नें किया रावण का बध
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )
करमा ब्लाक अन्तर्गत करमा रामलीला मैदान में राम और रावण का युद्ध हुआ। अंत में अधर्म पर धर्म की विजय हुई। राम के हाथों दुराचारी, अत्याचारी,घमण्डी रावण का बध हुआ। जय श्री राम के नाम से क्षेत्र गूंज उठा ।मरते समय घमण्डी रावण का गर्व चूर्ण हुआ। लक्ष्मण को नीति सीखाया। फिर हनुमान जी माँ जगत जननी सीता को लंका से सकुशल राम के साथ अयोध्या वापस आये।दुराचारी रावण लगभग 30 फीट का पूतला दहन किया गया ।इस दौरान बाजार में दशहरा मेले का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम का सफल संचालन इन्द्रजीत शुक्ल ने किया।