वाराणसी
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा, विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में,उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार वाराणसी के निर्देशन में आज दिनांक *25/09/2022* को जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के *क्षेत्र -2 सदर के आबकारी निरीक्षक रमेश यादव तथा प्रवर्तन-1 & 2 इकाई वाराणसी प्रभार ,वाराणसी* के आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा चौबेपुर थाना के अंतर्गत कंजड़ बस्ती मे दबिश की कार्यवाही की गई | इस दौरान 200 किग्रा लहन नष्ट किया गया एवं *25 लीटर* अवैध कच्ची शराब बरामद कर *01 अभियोग* पंजीकृत किया गया |