Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा, विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए दिए गए आदेशों के अनुपालन

वाराणसी
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा, विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में,उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार वाराणसी के निर्देशन में आज दिनांक *25/09/2022* को जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के *क्षेत्र -2 सदर के आबकारी निरीक्षक रमेश यादव तथा प्रवर्तन-1 & 2 इकाई वाराणसी प्रभार ,वाराणसी* के आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा चौबेपुर थाना के अंतर्गत कंजड़ बस्ती मे दबिश की कार्यवाही की गई | इस दौरान 200 किग्रा लहन नष्ट किया गया एवं *25 लीटर* अवैध कच्ची शराब बरामद कर *01 अभियोग* पंजीकृत किया गया |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir