अवैध बिजली जलाने की जिद में बस्ती वालों ने एनटीपीसी सड़क जाम की।
बस्ती वालों का आरोप सारे अवैध कनेक्शन कांटे प्रबंधन
मामला बलिया नाला की अवैध विद्युत विच्छेदन का।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर,विद्युत बिहार से सटे मजदूर बस्तियों में बिजली चोरी व कटिया मारी से आए दिन ट्रांसफार्मर जलने, कॉलोनी व संजीवनी चिकित्सालय की पावर सप्लाई अवरुद्ध होने से आ रही लगातार दिक्कतों के बाद हरकत में आया एनटीपीसी विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर पखवाड़े भर से बलिया नाला मजदूर बस्ती में चोरी से जलाए जा रहे विद्युत तारों को काटना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद पिछले हफ्ते आवासीय परिसर के चार नंबर गेट को जाम कर बस्ती वालों ने प्रदर्शन किया, तब पुलिस और प्रबंधन के अधिकारियों ने मौखिक सहमति से मामले को रफा-दफा करा दिया था,
परंतु इधर पुनः कटिया मारी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के बाद आक्रोशित बस्ती वालों ने साल के अंतिम दिन शनिवार की सुबह आवासीय परिसर से विद्युत गृह जाने वाली सड़क को लडको, बच्चों व महिलाओं के साथ जाम कर दिया। इसके बाद पहुंचे विभागीय अधिकारियों पुलिस व सीआईएसफ की मौजूदगी में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान हीरालाल सहित स्थानीय निवासियों से जाम हटाने की वार्ता शुरू हुई जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी विद्युत विभाग केवल बलिया नाला बस्ती वालों का विद्युत विच्छेदन कर रहा है । जबकि शिवाजी नगर, भवानी नगर, प्रेम नगर बस्ती सहित हजारों की संख्या में लोग अवैध बिजली जला रहे उनका आरोप था कि या तो उन्हें भी उसी तरह बिजली जलाने दिया जाए, वैध कनेक्शन दिया जाए अथवा क्षेत्र के अन्य मजदूर बस्तियों की अवैध विद्युत सप्लाई भी बंद की जाए। इस पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच ग्राम प्रधान, पुलिस के साथ सहमति बनी कि प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी जो छुट्टी पर हैं उनके आने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। तब तक विद्युत विच्छेदन अभियान स्थगित रहेगा । जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।