करमा पुलिस ने चोरीके पम्प के साथ आरोपी को किया गिरप्तार
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
आज दिनांक मंगल वार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में थाना करमा पुलिस द्वारा अपराध एवं चोरी से संबंधित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आकाश मौर्य पुत्र रामसखी मौर्य निवासी ग्राम पापी थाना सोनभद्र के पास से पांच अदद चोरी की इंडक्शन मोटर पंप की बरामदगी की गई। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 151/2022 धारा 411,413,414 भादवि बनाम बनाम आकाश मौर्य पुत्र रामसखी मौर्य निवासी ग्राम पापी थाना करमा सोनभद्र के पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया अभियुक्त आकाश मौर्या का अपराधिक इतिहास रहा मुकदमा अपराध संख्या 47/21 धारा 457 380 411 आईपीसी थाना करमा अपराध संख्या 57/21 धारा 370 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना करमा अपराध संख्या 124/22 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट थाना करमा
अपराध संख्या 151/22 धारा 411,413,414 भादवि थाना करमा