दस माह से घूम रहे विक्षिप्त की मौत
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह स्थित पगिया तिराहे पर लगभग दस माह से घूम रहे एक तीस वर्षिय विक्षिप्त की बीती रात मौत हो गयी ।
सूचना पर पहुंचे थाने के उप निरीक्षक शाहिद यादव ने पंचनामा के बाद शव को पी एम के लिए भेज दिया । पी एम के बाद शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा जायेगा । इसके बाद ही शव का अन्तिम संस्कार कराया जायेगा । विक्षिप्त के अन्तिम संस्कार के लिए भरकवाह के ग्राम प्रधान विकास सिंह सहित कई लोगों ने आर्थिक मदद किया । मृतक भरकवाह तथा पगिया तिराहे के निवासियों द्वारा जो कुछ खाने पीने और कपड़े मिल जाता था उसी के सहारे रह रहा था । बताया गया कि इधर कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था ।