ट्रक ड्राईवर 84 हजार रूपए लेकर हुआ फरार,
रायपुर सोनभद्र
Santesvar singh
ट्रक मालिक ने स्थानीय पुलिस चौकी में दिया प्रार्थना पत्र नहीं हुई कोई कार्यवाही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायपुर के दुल्लहपुर मोड़ निवासी श्याम_नारायण यादव पुत्र रामदेव की 16चक्का हाइबा ट्रक है इसका ड्राईवर उपेन्द्र गोंड पुत्र बालचंद गोंड निवासी मारकुंडी थाना चोपन ने एक सप्ताह पूर्व 84 हजार रूपए लेकर माल लोड करने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हो गया।
कुछ दिन बाद ट्रक खलासी ने फोन कर ट्रक मालिक को बताया कि ड्राईवर ट्रक अपने दरवाजे पर खड़ी कर कहीं चला गया है।इतना सुनते ही ट्रक मालिक के होस उड़ गए जब वे ड्राईवर से फोन पर बात करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।
इस बाबत जब ड्राईवर के परिजनों से संपर्क किया गया तो उसकी पत्नी ने बताया कि हमें पता नहीं है वो कहां गए है उनका कोई फोन भी नहीं आता है।
इस मामले में ट्रक मालिक ने स्थानीय पुलिस चौकी घूर्मा में लिखित शिकायती पत्र भी दिया है फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
वाहन स्वामी ने बताया कि ड्राईवर की पत्नी कुछ छुपा रही है ड्राईवर अपने परिजनों से संपर्क में है। अगर परिजनों से प्रशासन कड़ाई से पूछताछ करे तो मामले का खुलासा किया जा सकता है।