बीडीओ ने छह ग्राम पंचायत सचिवों का रोका वेत
चिरईगांव/वाराणसी (एसएनबी) । स्थानीय विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर बीडीओ ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। बृहस्पतिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर समीक्षा बैठक के दौरान चिरईगांव के बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने ब्लाक के विभिन्न गांवों में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी जताते हुए आधा दर्जन ग्राम पंचायत सचिवों का मई माह के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी।
बीडीओ ने बताया कि बीते 9 अप्रैल को ही सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिवों को आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में बीते 6 मई को जनपद के सीडीओ हिमांशु नागपाल ने वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर नाराज़गी जताते हुए दो दिनों के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया था। सीडीओ के निर्देश के बावजूद कार्य प्रारंभ न होने पर सम्बंधित ग्राम पंचायतों के 6 ग्राम पंचायत सचिवों का मई माह के वेतन का
भुगतान अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इन गांवों में होना है आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण : ब्लाक के डुबकियां, नरपतपुर, शाहपुर, पहड़ियां, बभनपुरा, नवापुरा, खानपुर, पियरी, धराधर गांव में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका है। इनके वेतन भुगतान पर लगी रोक : आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ न कराने पर ग्राम पंचायत सचिव गुंजन सिंह, सुजीत यादव, शैलेंद्र सोनकर, अजीत कुमार, आशुतोष, प्रभु प्रकाश सुरेखा के वेतन भुगतान पर बीडीओ ने रोक लगायी है।