Friday, August 29, 2025

कछवा थाना के बंधवा गांव में उचक्कों ने रात में गोमती को किया आग के हवाले

कछवा थाना के बंधवा गांव में उचक्कों ने रात में गोमती को किया आग के हवाले

मिर्जापुर : विकास खंड मँझवा कछवा थाना अन्तर्गत के बंधवा गांव में अमर नाथ विश्वकर्मा का गोमती में किराने का दुकान और गुटखा सिगरेट इत्यादि लगभग 10 साल से दुकान को चला रहे थे बीती रात कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने गोमती में आग लगाकर फरार हो गए अमरनाथ विश्वकर्मा का कहना है कि 11:00 बजे रात तक गोमती में आज नहीं लगी थी और इस तरीके की कोई घटना नहीं हुई थी लेकिन 11:00 के बाद कब लोगों ने आकर गोमती में आग लगाई ये उन्हें नहीं पता है एक गरीब परिवार से होने के नाते अमरनाथ विश्वकर्मा अपनी जीविका पालन गोमती में बेच रहे समान से करते थे, लेकिन कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने उनकी गोमती में रात में आग लगा दी और जो गोमती का सामान  था जलके खाक हो गया 112 नंबर फोन करने के भी बाद अभी तक थाने में मामला पंजीकृत नहीं हो पाया है.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir