*चिरईगांव*। गंगासोता में बाढ़ के पानी के बढ़ाव की गति धीमी जरुर हुयी है।लेकिन दुश्ववारियां बढ़ गयी है।गंगासोता में मोकलपुर, गोबरहां के सरहद पर बाढ़ के पानी से खेतों का कटान पुनः शुरू हो गया।रामबाबू, गोरख सिंह का खेत बीते गुरुवार की रात्रि में बाढ़ की चपेट में आकर गंगासोता में समा गया।इससे पहले बीते 20 अगस्त को बाढ़ के पानी से कई लोगों के खेत गंगासोता में समा गया था।किसानों के खेत हर साल बाढ़ के चपेट में आकर कटकर गंगासोता सोता में चला जा रहा है।इसका स्थायी समाधान नहीं होने से ढाबवासी चिंतित हैं।प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि केवल बाढ़ आने के समय आश्वासन देते हैं।फिर भूल जाते हैं।बाढ़ का पानी पुनः बढ़ने से एक बार फिर ढाबवासी संग गंगा किनारे तातेपुर,कमौली,सिंहवार,बभनपुरा, चांदपुर, मुस्तफाबाद,धराधर,मिश्रपुरा सहित दर्जनों गांवों के किसान चिंतित हैं।