वाराणसी से सोनभद्र जा रहा कार ट्रक में जा घुसा, कार हुआ क्षतिग्रस्त
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
नए वर्ष में ठंडक अपने शबाब पर था, वही दूसरे दिन कोहरा भी पीछे नहीं था। इसी में कार वाराणसी से सोनभद्र जा रहा था, चालक स्वयं मालिक थे जो कार चला रहे थे। कार मालिक रावर्ट्सगंज सोनभद्र के निवासी थे। किसी कार्य बस वाराणसी गए हुए थे, वाराणसी से सोनभद्र वापस आ रहे थे इसी दौरान वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित नवीन सब्जी मंडी मधुपुर के पास घना कोहरा होने के कारण कार चालक सामने खड़े ट्रक को नहीं देख पाए। सुबह के 8:00 बजे थे परिणाम स्वरूप कार ट्रक में पीछे से जा घुसा जिससे कार सामने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। यह ईश्वर की असीम कृपा रही कि कार चालक/ मालिक बाल-बाल बच गए, कार में और कोई सवार नहीं था।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari