दबंगों ने घर में घुसकर भाई,बहन व माँ को बेरहमी से पीटा
(जफराबाद) जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रैभानीपुर गांव में सोमवार को दबंगों ने मीना देवी पत्नी स्व0ओम प्रकाश के घर में घुसकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व उसके बच्चे को पिटाई कर दिया पीड़िता ने 1090 महिला हेल्प नंबर पर डायल किया 1090 ने कॉल फॉरवर्डिंग 112 पुलिस को किया मौके पर 112 पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस के आने के बाद भी दबंगों ने पीड़िता को पीटते रहे।
112 पुलिस ने एंबुलेंस को फोन करके बुलवाया पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया पीड़िता के लड़के का सर फट जाने से काफी ब्लड निकल चुका हुआ था पीड़िता बहुत अजलस्त हो गयी थी।
उक्त गांव निवासी मीना यादव आगनबाड़ी कार्यकर्ती है उनका आरोप है कि वह कल सेक्रेटरी के साथ कोविड-19 कि ड्यूटी पर थी शाम को उनके पड़ोसी के दो परिवारों के 5-6 लोग घर में घुस गए बेटी मीनाक्षी (18 वर्ष) समीक्षा (17 वर्ष) जब उसने विरोध किया तो देवेश की पिटाई शुरू कर दिया। जिसका अभी तक शासन व प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं की जिससे पीड़िता बहुत परेशान है।