चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड के जन्म मृत्यु पोर्ट15 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों का मोबाइल नंबर अभी तक अपडेट नहीं हो पाने के कारण सम्बंधित 15 गांवों में जन्म व मृत्यु का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ग्राम पंचायतों से प्रतिदिन लोग ब्लाक कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। ब्लाक के एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत गौराकलां, चांदपुर, छितौनी कुकुढ़ा, मढ़नी, मुस्तफाबाद, धराधर उकथी सहित 15 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों का मोबाइल नंबर जन्म-मृत्यु पंजीकरण पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया है। जिसके कारण सम्बंधित 15 ग्राम पंचायतों में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। एडीओ पंचायत का कहना था कि उक्त समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया है।