*मिर्जापुर मंडल की मंडलीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं में राजकीय पी.जी. कॉलेज ओबरा की छात्राओं ने लहराया परचम।*
*ओबरा पी जी कॉलेज की अर्पिता पांडेय ने निबंध में प्रथम व क्विज में द्वितीय, शिवानी सिंह ने पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सोनभद्र जनपद का बढ़ाया गौरव।*
सोनभद्र
दिनांक 30 नवंबर 2022 को देर शाम तक आयोजित हुई मिर्जापुर मंडल की मंडलीय सड़क सुरक्षा की निबंध, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओं में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की छात्राओं ने महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। निबंध प्रतियोगिता में सोनभद्र जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की छात्रा कु.अर्पिता पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अंकिता मिश्रा ज्ञानपुर,भदोही तथा तृतीय स्थान बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी, सोनभद्र की छात्रा कु. प्रियंका गौतम को मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में मेजबान लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहट,मिर्जापुर की छात्रा निशा मौर्य ने प्रथम स्थान तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की छात्रा कु. शिवानी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय औराई की छात्रा स्नेहा दुबे ने प्रथम स्थान तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की छात्रा अर्पिता पांडेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार मिर्जापुर मंडल के तीनों जिलों मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के स्नातक , स्नातकोत्तर महाविद्यालयों एवम उच्च शिक्षण संस्थानों के जनपदीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्र- छात्राओं के मध्य आयोजित निबंध, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओ के कुल 9 पुरस्कारों में से सोनभद्र जनपद के छात्र-छात्राओं ने अकेले चार पुरस्कारों, तथा राजकीय पी जी कॉलेज ओबरा,सोनभद्र की छात्राओं ने उन चार पुरस्कारों में से अकेले तीन पुरस्कारों को प्राप्त कर सोनभद्र जनपद का गौरव बढ़ाया है। महाविद्यालय की छात्राओं के शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं में अत्यंत हर्ष व्याप्त है । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने इस शानदार उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की पूरी टीम को बधाई दी तथा विजेता छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report