-
क्राइम ब्रांच सोनभद्र एवं थाना रावस्ट्सगंज को मिली बड़ी कामयाबी
-लूट की घटना का किया पर्दाफाश
-महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र,
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में बढौली चौराहे पर अपराधियों व संदिग्ध ब्यक्तियों के चेकिंग के दौरान प्रभारी चौकी कस्बा सुकृत प्रभारी सर्विलांस सेल एवं प्रभारी स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पंजाब नेशनल बैंक रोडवेज तिराहे के पास घटित घटना लूट अम्बेडकर नगर हुए नकबजनी से सम्बन्धित अभियुक्त गण दण्डयीत बाबा मंदिर परिसर में मौजूद है जल्द जाने से पकड़े जा सकते हैं सूचना को सही मानकर पुलिस शीघ्रता दिखाते हुए वहा पहुची देखा दो पुरुष व एक महिला बैठी हुई थी जो पुलिस को देखकर घबरा गये पुलिस ने मोटर साइकिल बाहर ही बरामद कर लिया मौके पर तीनों को हिरासत में ले लिया गया पूछताछ करने पर अपना नाम रोहन तिवारी पूत्र गार्ड तिवारी निवासी छिपिटोला चौहट्टा थाना नगर हाजीपुर जनपद बैशाली बिहार राहुल कुमार तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी दिग्गी कला थाना नगर हाजीपुर जनपद बैशाली बिहार रीना देबी पत्नी गार्ड तिवारी निवासिनी छिनीटोला चौहट्टा थाना नगर हाजीपुर जनपद बैशाली बिहार बताया उनके द्वारा बताया गया कि लूट की घटना में राजा तिवारी पुत्र अरुण तिवारी निवासी कमालपुर सिंघिया थाना बिच्छू पुर जनपद वैशाली बिहार रचित तिवारी पुत्र गार्ड तिवारी नकबजनी का माल अपने पास रखती थी अभियुक्त गण के पास है तिरालिस हजार रुपए नगर पल्सर मोटरसाइकिल 1 जोड़ी पायल 4 मीना दो आधार कार्ड एक पासबुक नकबजनी का ₹25000 नगद बरामद किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र राय प्रभारी निरीक्षक थाना रावटसगंज श्याम बहादुर यादव प्रभारी एसओजी सरोजना सिंह प्रभारी सर्विलांस अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम कृष्ण अवतार सिंह प्रभारी कस्बा चौकी चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह सुकृत कांस्टेबल उमेश गौतम रवींद्रनाथ विनोद यादव अजीत जगदीश मौर्य अरविंद सिंह आदि रहे!
Up18news se chandramohan Shukla ki report