Friday, August 29, 2025

पी.डब्लू.गुरुकुलम् स्कूल प्रांगण में मनाया गया “सावन महोत्सव”

पी.डब्लू.गुरुकुलम् स्कूल प्रांगण में मनाया गया “सावन महोत्सव”

चन्दौली/डीडीयू नगर,पी. डब्लू.गुरुकुलम् स्कूल के प्रांगण में पवित्र सावन मास के प्राकृतिक एवं आध्यात्सिक सौन्दर्य को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक नृत्य-संगीत से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने सबको पवित्र सावन मास एवं तीज की शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव में भाग ले रहे सभी बाल कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की खूब प्रसंसा की और कहा बहुत थोड़े समय में इस प्रतिभागी कलाकारों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है। इस महोत्सव में प्रस्तुत पारंपरिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक जीवन से जोड़ने का कार्य किया है इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे हेयर स्टाइलिंग,मेहेंदी एवं नेल आर्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावको ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पुरस्कार जीते। गुरुकुलम स्कूल परिवार सदैव अपनी लोक – कलाओं के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु प्रयासरत रहता है।

बच्चों ने अपने मधुर गायन, कजरी और बरसाती लोक गीतों द्वारा सभी को भाव विभोर कर झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही शिव स्तुति जैसे नृत्य प्रस्तुत किया गया जो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खूल दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारो के बेहतरीन प्रस्तुतियों की खूब प्रशंसा की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही मार्केटिंग टीम के सभी सदस्यों का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन, आरव और इलिमा तथा धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक सविता दस ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir