शक्ति केंद्र बहेरा के भरकवाह में किया गया बृक्षारोपण।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय विकास खण्ड के कर्मा मंडल के अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र शर्मा के अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के बृक्षारोपण पखवाड़े के तहत बहेरा के बुथ के 226 स्वास्थ्य केन्द्र भरकवाह में फलदार बृक्षों का किया गया रोपण।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के चलाये जा रहे बृक्षारोपण सप्ताह के रूप में आज बृक्षारोपण मुख्य अतिथि सदर प्रमुख अजित रावत ने फलदार बृक्ष रोपण किया ततपश्चात मंडल अध्यक्ष डा0 धर्मेंद्र शर्मा, अस्पताल के तैनात डॉ0राजेश कुमार सहित उपस्थित लोगों ने किया।इसअवसर पर मुख्य अतिथि सदर प्रमुख श्री रावत ने कहा कि एक सूखा पेड़ काटो तो सात पेड़ लगाओ,पेड़ हमारे संतान के समान हैं, पेड़ से हमें शुद्ध हवा के साथ फल भी मिलता है।हमें इसे लगाने के बाद ईमानदारी से सहेजना होता है।यदि हमारे आस पास हरे भरे पेड़ हैं तो हमारा जीवन सुखद व स्वस्थ होगा।पेड़ वर्षा ऋतु को लाते हैं।इस मौके पर पीछड़े मोर्चा के मंत्री अमन बर्मा, मंडल मंत्री अमर नाथ मौर्य, बूथ अध्यक्ष मुन्ना पटेल सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।