संस्कार भारती, विश्वविद्यालय इकाई की अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यापीठ के छात्र अव्वल ।
अस्सी स्थित क्युरिटीका आर्ट गैलरी और राणा जी मूवमेंट सभागार में संस्कार भारती विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा श्रद्धेय पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी की जन्मशताब्दी वर्ष और गणतंत्र दिवस, भारत माता पूजन उत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया। देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और भारत माता को समर्पित अनेक आकर्षक और संवेदनशील चित्रों का निर्माण किया। प्रतिभागियों में 4 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष तक के कला विद्यार्थी शामिल हुए । अतः बाल वर्ग, किशोर वर्ग और युवा वर्ग के तीन श्रेणियों में 10 श्रेष्ठ कृतियों को पुरुस्कार प्रदान किया गया। युवा वर्ग में शाश्वत, मोहित पटेल, अंकिता मौर्या और श्वेता विश्वकर्मा ने तथा किशोर वर्ग में कशिश कृशव, शशि, शुभम कुमार एवं खुशी वर्मा ने तथा बाल वर्ग में शानवी, रिद्धिमा ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि काशी के प्रमुख समाजसेवी और सांस्कृति शोध अध्येता डॉ प्रेम नारायण सिंह और भारत कला भवन के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ नवल कृष्ण के करकमलों द्वारा इन्हें मैडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ शशिकांत नाग ने संचालन किया। संस्कार भारती के प्रांत अधिकारी, डॉ सुनील कुमार सिंह कुशवाहा, विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर सरोज रानी और महामंत्री डॉ शोभित नाहर ने सभी विजेताओ को कला सामग्री का उपहार भी पारितोषिक वितरण के साथ प्रदान किया।
धन्यवाद ज्ञापन विज्ञापन राणा जी मोमेंट के प्रधान ट्रस्टी श्री राजेश्वर सिंह राणा जी ने किया।
प्रतियोगिता में रिपुंजय,स्मृति मौर्या, ज्योति मौर्या अजीत मौर्य प्रज्ञा चौधरी इत्यादि ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया हैं।
आयोजन स्थल पर राणा जी मूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष राणा शेरु सिंह, क्युरिटिका फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल जी सांस्कृतिक यात्रा प्रकोष्ठ के विजय कुमार जी इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे।