एकात्म मानववाद के प्रणेता पं.दीन दयाल उपाध्याय के जन्म जयन्ती पर स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वेबिनार ‘अर्थ चिंतन 2021’ में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी,भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगे। 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलने वाले वेबिनार में आधा दर्जन वक्ता आर्थिक उन्नयन के लिए ‘भविष्य में भारत का मार्ग कैसा हो? विषय पर विचार और सुझाव देंगे। सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय स्थित हरिहरनाथ त्रिपाठी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में ये जानकारी मंच के पूर्वी उत्तर प्रदेश काशी महानगर की संयोजक कविता मालवीय,बौद्धिक प्रमुख भारती मिश्रा,सह संयोजक अक्षय सिन्हा, मीडिया प्रभारी अभिषेक सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी। पदाधिकारियो ने बताया कि वेबिनार सायंकाल 06 से 08 बजे के बीच होगा। इसे तकनीकी माध्यम से राष्ट्र, प्रदेश व जिला स्तर पर कार्यकर्ताओ के सहयोग से लोगों तक पहुंचाया जायेगा। कविता मालवीय ने बताया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के को-फाउंडर और सीईओ आचार्य बालकृष्ण ,अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी,चेयरमैन नाबार्ड भी वेबिनार में भाग लेंगे। कविता मालवीय ने बताया कि भविष्य में भारत का मार्ग क्या हो? विषय पर देश व्यापी चर्चा के लिए आनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लिया गया है। वेबिनार में अर्थशास्त्री, राजनेता, विद्वान, कृषि विशेषज्ञ, उद्योगपति व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि चर्चा करेंगे।
UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट