प्रयागराज से दुःखद खबर
4 लोग गंगा में डूबे ,तीन के शव निकले
बुधवार सुबह फाफामऊ गंगा घाट पर स्नान कर रहे 4 लोग डूबे
आरएएफ 101 बटालियन में कार्यरत जवान उमेश कुमार अपने बेटे विवेक बेटी स्वीटी व पड़ोसी अभिनव के साथ बुधवार सुबह गंगा स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान गंगा के गहरे जल में डूब गए। चारों लोगों की मौत हो गई।
तलाश में जुटे गोताखोरों ने 3 लोगों के शव को बाहर निकाल लिया है।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट