Friday, August 29, 2025

वरिष्ठ पत्रकार चाचा मिथिलेश द्विवेदी 14 सितंबर को होंगे सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार चाचा मिथिलेश द्विवेदी 14 सितंबर को होंगे सम्मानित
————————————-

संत किनाराम पीजी कॉलेज में हिंदी सेवी पत्रकार और साहित्यकार ‘अमृत सम्मान’ से किए जाएंगे सम्मानित

सोनभद्र

पत्रकारिता के लीजेंड बन चुके साहित्यकार कवि और मीडिया फोरम ऑफ इण्डिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को उनके लंबे योगदान
के लिए हिन्दी दिवस 14 सितंबर 2022 को संत कीना राम पीजी कालेज में एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा । इस आशय का एक अधिकृत पत्र पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह की ओर से प्राप्त हुआ है।

बताते चलें कि अपनी बेबाक पत्रकारिता से पूर्वांचल में चाचा जी के नाम से चर्चित वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एक ऐसे सदाबहार कलमकार व साहित्यकार है जिनके जिगर में आम आदमी की पीड़ा के प्रति संवेदन शीलता हिलोरे लेती रहती है । हुक्मरानों की बंद पलकों को अपनी कलम की नोंक से उघाड़ने वाले हरफ़नमौला वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी गरीबों , पीड़ितों के साथ न केवल खड़े रहते है बल्कि हर सम्भव मदद के लिए तैयार भी रहते हैं। शासन प्रशासन के विरोध में कलम चलाने वाले सहाफियों के विरुद्ध जब जब दमनात्मक कार्रवाई होती है पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जाने वाले मिथिलेश भाई साहब सफ़ में सबसे आगे खड़े नजर आते है ।

गीत कस्तूरी की संस्थापिका गीतकार डॉ. रचना तिवारी,सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ,वरिष्ठपत्रकार भोलानाथ मिश्र, राजेश द्विवेदी , मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव , जमसोकर गांव के प्रगतिशील किसान बाबू बृजेश सिंह समेत अन्य पत्रकारों व साहित्यकारों ने संत कीनाराम पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह के प्रति इस चयन के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बधाई दी है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir