कठपुरवां से मदार मार्ग की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल विधानसभा के केकराही कस्बा के पास से बनी सड़क कठपुरवां से मदार की हालत बहुत ही खराब है। प्राप्त जानकारी अनुसार हाल फ़िलहाल बने संपर्क मार्ग की हालत ठीक नहीं है। यहां इस मार्ग पर जगह जगह गैप कर पेंटिंग का कार्य किया गया है। ये केवल नमूना है वर्ना पूरा रोड जगह जगह इसी प्रकार से बना हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि लगता है यह केवल पैदल चलने वालों के लिए सड़क बनी है, ट्रैक्टर से जाने पर और जल्दी ध्वस्त हो जाएगी। तो सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। गाँव का नागरिक होने के कारण ये हम लोगों का भी उत्तर दायित्व बनता है कि अधिकारियों का ध्यान इस समस्या पर दिलाया जाय। जिससे संज्ञान में लेकर इसका पुनः मरम्मत कराया जाए। क्यूंकि अभी खेतों की जुताई बुवाई शुरू हो जाएगी और ट्रैक्टर का आना जाना और ज्यादा हो जाएगा इसमें यह रास्ता और खराब हो सकता है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मानक के विपरित बनाई गई है। इसलिए इसके गुणवत्ता की जांच कराकर सम्बंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाय। साथ ही इस मार्ग का मरम्मत / निर्माण मानक के अनुसार कराया जाय।