आर.पी.एफ.डी.आई.जी.हाजीपुर ने डीडीयू जंक्शन का किया निरीक्षण।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू जं रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के डी.आई.जी. डी.के.मौर्या द्वारा डीडीयू जंक्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा,सहायक सुरक्षा आयुक्त एच. एन.राम, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार,निरीक्षक आर.आर.कछवाहा इत्यादि मौजूद रहे।
इस दौरान महिला बैरक का निरीक्षण किया व निर्माण कार्य को और जल्दी खत्म करने का निर्देश दिए। इसके उपरांत डीडीयू जंक्शन पर मौजूद मार्गरक्षण विश्राम कक्ष का निरीक्षण किए एवम मार्ग रक्षण दल के लिए बनाए गए बैरक की प्रशंसा भी किया
साथ ही कोरोना से बचाओ हेतु मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिए। इसके उपरान्त रिजर्व लाइन मे सुरक्षा सम्मेलन किया ।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए “कोविड 19” के प्रोटोकॉल को सक्ति के साथ पालन कराने का निर्देश दिया।
साथ ही जवानों के व्यक्तिगत समस्यायों के बारे में भी जाना और उचित मार्ग दर्शन करते हुए समस्यायों का निदान करने का आश्वासन दिया।
सुरक्षा सम्मेलन के उपरान्त रिजर्व लाइन में डॉग स्क्वायड का भी निरीक्षण किया गया।