भूत भगाने गए ओझा का मिला शव, जांच में जूटी पुलिस।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बभनी स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धनवार गांव में सोमवार की शाम पांच बजे 60 वर्षीय वृद्ध का शव सड़क से दो सौ मीटर दूर खेत मे मिलने से हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने शव की पहचान धनवार गांव निवासी एक ओझा के रूप में की। प्रधान ने मामले की सूचना बभनी पुलिस को दी। थाना क्षेत्र के धनवार गांव निवासी 60 वर्षीय रामदास पुत्र रघुवीर का शव सड़क से दो सौ मीटर दूर खेत मे मिला। धीरे धीरे खबर आग की तरह गांव मे फैल गयी । प्रधान मानिकचंद्र ने फोन पर सुचना पुलिस को दी। घटना की सुचना पर प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल में जुट गए। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बैना गांव के जिगन टोला भूत भगाने गया था और वही से वापस आ रहा था। बैना गांव मे दिन मे देखा भी गया था। मृतक गांव मे ओझा का काम करता था। प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने के मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।