एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी।
बनवासी सेवा आश्रम और नाबार्ड की संयुक्त पहल ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
ग्राम पंचायत फरीपान ग्राम निर्माण केंद्र परिसर में मंगलवार को बनवासी सेवा आश्रम और नाबार्ड के संयुक्त पहल पर जल झाजन समिति सांगोबांध वाटर शेड परियोजना से जुड़े किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे किसानों को सरकार द्वारा संचालित बीज अनुदान,सोलर पंप,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई के वाई सी,कृषि सिंचाई योजना,किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा योजना, सहित ब्लॉक और बैंक से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई।नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पंकज कुमार शाखा प्रबंधक प्रशांत प्रभाकर,सहायक विकास अधिकारी ( कृषि)राजेंद्र कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक रमेश कुमार आदि ने किसानों को जानकारी दी और कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि में रोजागार के अवसर उपलब्ध है।किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करे और साथ में पशु पालन,सब्जी उत्पादन कर तो आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।किसानों को जैविक खेती करने का आह्वान भी किया गया ।मौके पर आश्रम के प्रबंधक विमल कुमार सिंह,देवनाथ सिंह,रमेश कुमार, ग्राम प्रधान रामचंद्र,सुभाष कुमार अमर जीत वर्मा,नंदलाल मीना देवी,कलावती, महेंद्र कुमार गुप्ता, देवमती सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।