Friday, August 29, 2025

हर्ष फायरिंग करना युवती कोआठ महीनें बाद पड़ा महंगा

हर्ष फायरिंग करना युवती कोआठ महीनें बाद पड़ा महंगा,

जौनपुर।सुइथाकला क्षेत्र के एक गाॕव निवासी युवती द्वारा आठ माह पूर्व किया गया हर्ष फायरिंग अब उसे महंगा पड़ता दिखाई पड़ रहा है। मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय युवती को हिरासत में लिया।
बताया जाता है कि सरपतहाॕ थाना क्षेत्र के एक गाँव में आठ माह पूर्व घर मे बच्चे के जन्मदिन पर तमंचे से एक युवती ने फायरिंग कर परिवारीजनो के खुशी का इजहार की थी। इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होने के बाद इलाकाई पुलिस ने उसकी शिनाख्त करते हुए युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिसे लेकर परिवारीजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं। युवती की नवम्बर माह में विवाह भी होना तय है।
थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि वीडियो पुराना है बहरहाल मामले की जाॕच की जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir