काशी हिंदू विश्विद्यालय से संबद्ध वसंत कन्या महाविद्यालय द्वारा दिनांक 05 अप्रैल 2023 को भारत द्वारा जी -20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में अंतर्विभागीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी की थीम भारत तथा यूरोपियन यूनियन : एक साझा संस्कृति रही।
इसमें विभिन्न विभागों की 24 टीम ने हिस्सा लिया। अंकिता कुशवाहा एवं अंकिता सिंह प्रथम रही।वैष्णवी तथा सुजाता द्वितीय तथा अंकिता सोम एवम् जया पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन डा. शशिकेश गोंड ने किया। इस कार्यक्रम का समन्वयन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र परामर्शदाता श्री नित्यानंद तिवारी ने किया। उनकी टीम के सदस्यों सुश्री आरती महला, श्री बादल सिंह राज श्री तन्मय गौर एवं एलीना सिंह ने क्विज मास्टर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम में स्नातक एवं परास्नातक की छात्राएँ उपस्थित रही।
स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को जी-20 विषय के महत्व को बताते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य विभागों की शिक्षक शिक्षिकाओं जिनमें डॉ मंजू कुमारी, डॉ आशीष कुमार सोनकर ,डॉ दीक्षा, डॉ शुभांगी श्रीवास्तव, डॉ सोमली मंडल, डॉ सिमरन सेठ आदि उपस्थित रहे।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट