मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान मौत की खबर लगते ही परिजनों में मचा कोहराम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस
रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अखिरी अंतर्गत ग्राम पंचायत खनाव स्थित चर्च के समीप बने नूडल्स के फैक्ट्री में काम करने वाले 26 वर्षीय मजदूर की पंखे से लटकता शव मिलने से हड़प्पन मच गया मजदूरों ने आनन फानन में मृतक के शव को लोगों के मदद से लोहे के एंगल में से गमछे के सहारे लटके मजदूर के शव को नीचे उतारे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी/
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम होसियां थाना मझुहरन जनपद चतरा झारखंड निवासी दिलीप रविदास पुत्र परमेश्वर रविदास बीते दो माह पूर्व रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव में संचालित नूडल्स के फैक्ट्री में काम करने आया था तब से वह कल तक काम कर बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया रविवार सुबह जब फैक्ट्री के मजदूर उठे तो देखा कि दिलीप के शव लोहे के एंगल में गमछे के सारे लटका मिला इसके बाद मजदूरों ने घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक तथा रोहनिया पुलिस को दी सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस चौकी प्रभारी अखिरी पंकज कुमार सिंह ने मय पुलिस बल घटना स्तर पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गए l
सूत्रों, से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक की पत्नी की भी मौत बीते 2 वर्ष पूर्व हो गई थी मृतक नशे का आदी था मृतक के मरने के बाद पुलिस को मिली मोबाइल में उसके प्रेमिका का फोन आता रहा मौत की खबर लगते ही प्रेमिका की मोबाइल स्विच ऑफ हो गया वहीं इस संबंध में चौकी प्रभारी अखरी पंकज कुमार सिंह का कहना रहा कि मृतक के चचेरे भाई व्यास रविदास द्वारा मौत की लिखित में सूचना मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं
UP 18 NEWS से शुभम् की रिपोर्ट