भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक सम्पन्न
संगठन की मजबूती सहित तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा।
सोनभद्र,
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सोनभद्र के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रविवार की देर सायं नगर के वीआईपी रोड स्थित एक प्रेक्षागृह में कुशल पूर्वक सम्पन्न हुई।बैठक में संगठन के विस्तार व कार्यशैलियों की समीक्षा के साथ साथ आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहें वरिष्ठ पत्रकार जिला संरक्षक सतीश भाटिया ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए पत्रकारों को जागरुक और एकजुट होने का आवाहन किया।वही वरिष्ठ पत्रकार केएन सिंह व भोला नाथ दूबे ने लोकतंत्र में मीडिया और उसके कार्य प्रणाली पर चर्चा की। पत्रकार प्रेम दत्त राय,
संजय यादव,रंगेश सिंह,सुरेन्द्र सिंह,दीनानाथ शर्मा ने संगठन की मजबूती पर सामूहिक विचार प्रस्तुत करते हुए कोरोना महामारी में बचाव के साथ कार्य करने की रणनीति बनाई।महासंघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित पत्रकार बन्धुवों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया और आगामी विश्व हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की मंत्रणा की।बैठक के दौरान पत्रकार बन्धुवों को महासंघ का परिचय पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मचारी दूबे एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के विज्ञापन हेड वाराणसी मनीष श्रीवास्तव के देहावसान पर पत्रकार बन्धुवों ने उनकी आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर पत्रकार राकेश अग्रहरी,उत्तम सिंह,अभिषेक पाण्डेय,अशोक कुमार चौबे,कृपा शंकर पाण्डेय,महेश अग्रहरी,हरि ओम विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार बन्धु उपस्थित रहें।बैठक का सफल संचालन पत्रकार कमाल अहमद ने किया।