वन महोत्सव के अवसर पर मण्डलायुक्त मीरजापुर के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क में लगभग 3500 पौधों का किया गया रोपड़
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
वन महोत्सव अवसर पर उत्तर प्रदेश में कुल 35 करोड़ वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मण्डलायुक्त विध्यांचल मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह व प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र संजीव सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र जिले में वृक्षारोपण अभियान चलाकर लगभग 3500 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। तथा उपस्थित सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण को अपने आस-पास पौधे लगाने व स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण हेतु हर स्तर पर चढ़ बढ़कर अपना योगदान करने की अपील की गयी ।
वृक्षारोपण के उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी ।
➡️ वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा ।
➡️ पेड़-पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट ।
➡️ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ ।
➡️ पेड़ लगाये जीवन बचाए, इस धरती को स्वर्ग बनाये ।
➡️ इस धरती को चलो हरा भरा बनाये, आओ मिलकर पेड़ लगाये,
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चुनाव/कार्यालय रामआशीष यादव, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अमित कुमार व प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari & Chandra Mohan Shukla